Bonus share : रेलवे सेक्टर की इस सरकारी कंपनी ने अपने जून 2024 तिमाही के नतीजों को जारी करते समय ही निवेशकों को एक शेयर के बदले एक फ्री शेयर बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है।
Bonus share : रेलवे सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर के बदले एक फ्री शेयर बोनस के तौर पर देने वाली है।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी जून 2024 तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया था। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए जानते हैं–
कंपनी ने तय किया रिकॉर्ड डेट!
कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर के बदले एक फ्री शेयर बोनस के तौर पर देने वाली है जिसके लिए उसने 20 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट (RITES Bonus share record date) के तौर पर तय किया है। यानी जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 20 सितंबर तक कंपनी के शेयर होंगे उन्हें ही कंपनी बोनस शेयर देगी।
कंपनी के लिए कैसा रहा पहला तिमाही?
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा। इस तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू, मार्जिन तथा मुनाफे में भारी गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 486 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 544 करोड़ रुपए था।
मार्जिन भी सालाना आधार पर इस तिमाही में गिरे हैं और यह पिछले साल की समान तिमाही में 29.8% थे जो अब इस तिमाही में 21.8% रह गए हैं। इसी वजह से कंपनी के मुनाफे में भी भारी गिरावट आई है और यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 120 करोड़ रुपए थे जो इस तिमाही में 90 करोड़ रुपए रह गए हैं।
यह भी पढ़े : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।