जबरदस्त मुनाफा कराएगा यह आईपीओ! हर शेयर पर दिख रहा 80% का मुनाफा, जल्दी अप्लाई करें

Magenta Lifecare IPO : इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि इसकी प्राइमरी मार्केट में काफी अधिक डिमांड है तथा निवेशकों को इस आईपीओ में हर शेयर पर 80% का मुनाफा होने की उम्मीद है।

Magenta Lifecare IPO

Magenta Lifecare IPO : मैजेंटा लाइफकेयर लिमिटेड के आईपीओ की प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है तथा निवेशक इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साहित हैं। यही वजह है कि यह आईपीओ कल सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आज इस आईपीओ में अप्लाई करने का दूसरा दिन है तथा इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में वही उत्साह बरकरार है जिस वजह से यह आईपीओ आज दूसरे दिन भी अभी तक 44 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब होकर ओवर सब्सक्राइब किया जा चुका है।

आपको बता दें मैजेंटा लाइफकेयर लिमिटेड मैट्रेसेस तथा तकिया बनाती है और भारत में “मैजेंटा” ब्रांड के तहत फोम–आधारित प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। कंपनी का यह आईपीओ 5 जून से ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है तथा कल 7 जून तक खुला रहेगा।

यह भी पढ़े : भारी गिरावट के बावजूद भी ₹58 का लेवल छुएगा सुजलॉन एनर्जी का शेयर! इस वजह से एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, जानें कब तक जाएगा?

हर शेयर पर दिख रहा 80% का मुनाफा!

इस आईपीओ के कल पहले दिन तथा आज दूसरे दिन अभी तक पूरा सब्सक्राइब हो जाने के कारण ग्रे मार्केट में भी इसकी निवेशकों के बीच काफी तगड़ी डिमांड देखने को मिल रही है। यही वजह है कि ग्रे मार्केट में यह आईपीओ ₹28 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो इसके इश्यू प्राइस ₹35 से करीब 80% अधिक है।

यानी निवेशकों को इस आईपीओ में अभी हर शेयर पर करीब 80% का मुनाफा दिख रहा है तथा अगर यह जीएमपी लिस्टिंग वाले दिन तक ऐसे ही बना रहता है तो निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन हर शेयर पर 80% का मुनाफा भी मिल सकता है।  

दूसरे दिन भी अभी तक कितना हुआ सब्सक्राइब?

आज 6 जून को इस आईपीओ में अप्लाई करने का दूसरा दिन है तथा अभी तक इसे कुल 44.21 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है जिसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 70.08 गुना तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 18.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

यह भी पढ़े : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment