Suzlon Energy share news : सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज मंगलवार को दिन के कारोबारी सत्र में करीब 3% की तेज़ी देखने को मिल रही है जोकि कंपनी को एक बड़े ऑर्डर मिलने के कारण आई है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Suzlon Energy share news : रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली तथा विंड एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Limited) के शेयर में आज 30 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है तथा अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर NSE पर करीब 3% की तेजी के साथ ₹44.55 पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी को 642 MW के विंड पावर प्रोजेक्ट के लिये विंड टरबाइन जेनरेटर को सप्लाई करने का ऑर्डर मिलने के बाद देखी जा रही है। आपको बता दें कंपनी के शेयर ने बहुत कम समय में ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
क्या है यह ऑर्डर?
कंपनी को यह ऑर्डर एवरेन कंपनी एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मिला है जिसके तहत कंपनी 642 MW के विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए विंड टरबाइन जेनरेटर को सप्लाई करेगी। यह ऑर्डर कंपनी के 3 MW प्रोडक्ट सीरीज के S144- 140M टरबाइन के लिये मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी आंध्रप्रदेश में 3 MW की कैपेसिटी वाली 214 विंड टरबाइन जेनरेटर को हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टावर के इंस्टॉल करेगी।
इसके अलावा कंपनी इस एग्रीमेंट के तहत विंड टरबाइन को सप्लाई करने के साथ ही उसके इंस्टालेशन तथा उसकी कमीशनिंग का भी काम करेगी। साथ ही साथ कंपनी कमिशनिंग के बाद भी कंप्रिहेंसिव ऑपरेशन तथा मेंटेनेंस का भी काम देखेगी।
एवरेन कंपनी भारत में ब्रुकफील्ड तथा ऐक्सिस एनर्जी के बीच की एक ज्वाइंट वेंचर है।
शेयर ने दिया है तगड़ा रिटर्न!
कंपनी के शेयर ने कम समय में ही अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने 383% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 181% की तेजी देखने को मिली है तथा 3 महीने में कंपनी के शेयर करीब 50% ऊपर हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।