भारी गिरावट के बावजूद भी ₹58 का लेवल छुएगा सुजलॉन एनर्जी का शेयर! इस वजह से एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, जानें कब तक जाएगा?

Suzlon Energy share price : सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज दिन के कारोबारी सत्र में बाजार की गिरावट के साथ ही बड़ी गिरावट देखने को मिली तथा कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट भी लग गया। शेयर में इस प्रकार की गिरावट के बावजूद भी एक्सपर्ट्स का भरोसा कंपनी पर कायम है और वे इसको लेकर अभी भी पॉजिटिव हैं तथा इसे खरीदने की सलाह देते हुए इसके लिए ऊपर का टारगेट बता रहे हैं।

Suzlon Energy share price

Suzlon Energy share price : आज मंगलवार 4 जून को शेयर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार में लगभग हर सेक्टर के स्टॉक्स में भारी बिकवाली का नजारा देखने को मिला। एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 दिन के कारोबारी सत्र में करीब 1982 अंक फिसलकर अपने दिन के निचले स्तर 21,281 के लेवल तक पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली तथा दिन के अंत में यह इंडेक्स करीब 1379 अंकों की गिरावट के साथ 21,884 के लेवल पर बंद हुआ है जो इसके पिछले बंद भाव से करीब 6% नीचे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बाजार की इस गिरावट का असर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर पर भी पड़ा और इस शेयर में आज दिन के कारोबारी सत्र में 5% का लोअर सर्किट भी लग गया। कंपनी के शेयर आज दिन के कारोबारी सत्र में एनएसई पर पूरे दिन ₹47.50 के लेवल पर 5% के लोअर सर्किट में ही फसें रहें तथा दिन के अंत में 5% के लोअर सर्किट में ही 47.50 रुपए (Suzlon Energy share price today) के लेवल पर ही बंद हुए हैं।

कंपनी के शेयर में इस प्रकार की बड़ी गिरावट के बावजूद भी कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर अभी भी रिटर्न दे सकता है। यही वजह है कि वे इसके शेयर को लेकर अभी भी काफ़ी पॉजिटिव हैं और इस पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए ऊपर का ही टारगेट बता रहे हैं। आइए जानते हैं शेयर पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय और इसके अगले टारगेट के बारे में–

यह भी पढ़े : एक दिन में 13% उछला यह सरकारी रेलवे शेयर! अब 70% तक के मुनाफे के लिए एक्सपर्ट दे रहे इसे खरीदने की सलाह

सुजलॉन के शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग देते हुए कवरेज को शुरू किया तथा कहा कि कंपनी भारत के एनर्जी सेक्टर में हो रहे बदलावों का फायदा लेने के लिए एक मजबूत स्थिति में है।

एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी इस शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखते हुए कहा कि वह कंपनी को विंड एनर्जी सेक्टर में एक लीडर के रूप में देखती है जो एक मजबूत स्थिति को बनाए हुए है।

वहीं, घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स भी मार्च 2024 की तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर पर काफ़ी पॉजिटिव हैं तथा इसके लिए अपनी ओर से खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए करीब 22 प्रतिशत ऊपर का टारगेट बताया है।

क्या है अगला टारगेट?

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए ₹53 का टारगेट बताया है तो वहीं, आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट के तौर पर ₹58 का टारगेट (Suzlon Energy share price target) बताया है जो ब्रोकरेज के अनुसार अगले 12 महीनों में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment