Railway PSU stocks to buy : साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से कंपनी को एक बड़े ऑर्डर मिलने की खबर आते ही निवेशकों में इस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए होड़ मच गई जिस वजह से आज दिन के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 15% तक उछल गए।
Railway PSU stocks to buy : रेलवे सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में आज मंगलवार 21 मई को दिन के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखी गई।
कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 15% से भी ज्यादा उछल गए तथा 345.90 रुपए के अपने दिन के उच्चतम स्तर पर कारोबार करने लगे तथा दिन के अंत में कंपनी के शेयर एनएसई पर 14% से अधिक की तेजी के साथ 341 रुपए (RVNL share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं।
कंपनी के शेयर में इस तेज़ी की वजह कंपनी को हाल ही में साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से मिले एक बड़े ऑर्डर को माना जा रहा है। यही वजह है कि इस ऑर्डर के मिलते ही निवेशकों में कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए अफरा–तफरी मच गई तथा कंपनी के शेयर एनएसई पर दिन के कारोबारी सत्र में 15% तक उछल गए। आइए जानते हैं कंपनी को मिले इस ऑर्डर के बारे में–
कंपनी को मिला ₹148 करोड़ का ऑर्डर!
रेल विकास निगम लिमिटेड को साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम से जुड़ा एक ऑर्डर मिला है जिसकी कुल वैल्यू ₹148 करोड़ है। आपको बता दें इस ऑर्डर के मिलने से पहले भी कंपनी को कुछ दिन पहले ही साउदर्न रेलवे की ओर से सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़ी लेटर ऑफ एक्सेपटेंस भी मिल चुका है जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹239 करोड़ है। कंपनी को एक के बाद एक करके लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं जिस वजह से आज के समय में कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 65,000 करोड़ रुपए का हो चुका है।
यह भी पढ़े : महीने भर में शानदार कमाई करने के लिए इस ऑटो शेयर में करें खरीदारी! ब्रोकरेज ने दिया सलाह, अगला टारगेट ₹2400 का
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।