महीने भर में शानदार कमाई करने के लिए इस ऑटो शेयर में करें खरीदारी! ब्रोकरेज ने दिया सलाह, अगला टारगेट ₹2400 का

Auto stocks to buy : ऑटो सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर में ब्रोकरेज को मीडियम टर्म में तेज़ी की संभावना दिख रही है। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने इसमें 1 महीने के लिए निवेश करने की सलाह दी है।

TVS Motors share news

Auto stocks to buy : शेयर बाजार में पिछले हफ्ते रिकवरी देखने को मिली तथा निफ्टी 50 इंडेक्स में थोड़ी मजबूती दिखाई दी और इंडेक्स करीब 2% तेज़ी के साथ 22,500 के लेवल को पार करके इस लेवल के ऊपर बंद हुआ। बाजार में लगातार तेज़ी का मोमेंटम बना हुआ है और इसके आगे भी बने रहने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने इस तेज़ी के बाज़ार में मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए अगला टारगेट बताया है। आइए जानते हैं –

ब्रोकरेज ने बताया ₹2400 का टारगेट!

ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए कहा कि इस शेयर में ₹2110 के लेवल से ब्रेकआउट आया है और वीकली चार्ट को देखने से यह शेयर बुलिश अपट्रेंड में दिख रहा है और ब्रोकरेज के अनुसार यह मीडियम टर्म में बना रह सकता है।

यह भी पढ़े : 2024 में BJP सरकार के फिर से आने से इन शेयरों में होगी तगड़ी कमाई, अभी जानें इनके नाम

इसी को देखते हुए ब्रोकरेज ने इस शेयर को ₹2178–₹2186 के रेंज में खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए पहले टारगेट (TVS Motors share price target) के तौर पर ₹2360 तथा दूसरे टारगेट के तौर पर ₹2400 का टारगेट बताया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹2055 का लेवल स्टॉपलॉस के तौर पर बताया है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शनिवार 18 मई को यह शेयर एनएसई पर 2191 रुपए (TVS Motors share price today) के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Leave a Comment