Paytm share news : आरबीआई के द्वारा पेटीएम पर कड़ी कार्रवाई करने के कारण कंपनी के शेयर में आज 20% की गिरावट हुई है जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी इसके टारगेट को करीब 48% घटा दिया है।
Paytm share news : आज 1 फरवरी का दिन पेटीएम के निवेशकों के लिए काफी बुरा साबित होते हुए दिखाई दे रहा है। कंपनी के शेयर दिन के कारोबारी सत्र में NSE पर 20% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट में खुले तथा अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर NSE पर ₹609 के लेवल (Paytm share price today) पर लोअर सर्किट में फंसे हुए हैं।
कंपनी के शेयर में यह गिरावट केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर सख्ती करने के कारण आई है। केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर नियमों का पालन नहीं करने के कारण कार्रवाई की है जिसके तहत रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने से मना कर दिया है।
इसके साथ ही कंपनी 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉप अप भी नहीं ले सकेगी। इसके अलावा कंपनी के द्वारा पेटीएम वॉलेट, फास्टैग तथा मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी रोक लगा दिया गया है।
इन सब के बीच राहत की बात यह है कि कंपनी भले नए ग्राहकों को नहीं जोड़ सकती लेकिन मौजूदा ग्राहक अपने पैसे को निकाल सकेंगे तथा वॉलेट, फास्टैग और मोबिलिटी कार्ड में मौजूद पैसे का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी पढ़े : ऑर्डर मिलते ही इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेज़ी! लगा 10% का अपर सर्किट
अभी और गिरेगा शेयर का भाव | Paytm share price target
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कंपनी पर कड़ी कार्रवाई के कारण कंपनी के एबिटडा पर करीब 300 से 500 करोड़ रुपए का असर होगा जिस वजह से कई ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है और इसके टारगेट को बहुत ज्यादा घटा दिया है जिसको देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी की शेयर में आने वाले दिनों में अभी और गिरावट देखी जा सकती है।
ब्रोकरेज फॉर्म जेफरीज ने कंपनी के शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है और इसे अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दे दी है तथा इसके टारगेट (Paytm target price) को लगभग 48% घटा दिया है। जेफरीज ने कंपनी के शेयर पर पहले ₹1050 का टारगेट दिया था जिसे घटाकर अब ₹500 कर दिया है। यानी ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को पहले से करीब 48% घटा दिया है।
कंपनी के शेयर अभी इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 20% की गिरावट के साथ ₹609 के लेवल पर लोअर सर्किट में फंसे हुए हैं और इस मौजूदा भाव से ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के शेयर में अभी और 17% की गिरावट देखी जा सकती है।
यह भी पढ़े : सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों के लिए आई बड़ी खबर! शेयर में आ सकती है बड़ी तेज़ी, कंपनी को मिला एक और बड़ा ऑर्डर
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।