लॉन्ग-टर्म में कमाल दिखाएगा यह फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयर! पोर्टफोलियो में भर देगा जान, ब्रोकरेज को भी आ रहा पसंद

Stocks to buy for Long-term : लॉन्ग टर्म में निवेशक इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। यह शेयर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को भी पसंद आ रहा है।

Apollo Tubes share price today

Stocks to buy for Long-term : घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को लॉन्ग टर्म में स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड (APL Apollo Tubes Limited) के शेयर में तेजी की उम्मीद है तथा उनके अनुसार आने वाले समय में शेयर में करीब 25% का उछाल आ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

यानी अभी निवेश करने पर निवेशकों को लॉन्ग टर्म में करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है। इसी वजह से ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट बताया है।

APL Apollo tubes : क्या है टारगेट प्राइस? | APL Apollo Tubes share price target

मोतीलाल ओसवाल ने स्टील सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी पर खरीदारी की सलाह देते हुए ₹1930 रुपये का प्रति शेयर टारगेट (APL Apollo Tubes target price) बताया है। शनिवार (20 जनवरी) को कंपनी के शेयर NSE पर ₹1540 के लेवल बंद हुए थे तथा इस बंद भाव के हिसाब से निवेशकों को लॉन्ग टर्म के करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है।

आज मंगलवार (23 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर NSE पर 1484.90 रुपये (APL Apollo Tubes share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

कंपनी के बारे में

यह कंपनी स्टील सेक्टर में काम करती है तथा गैलवनाइजड ट्यूब्स, प्री–गैलवनाइजड ट्यूब्स, एमएस ब्लैक पाइप्स, स्ट्रक्चरल इआरडब्ल्यू स्टील ट्यूब्स तथा हॉलो सेक्शन को बनाने का काम करती है जिसका इस्तेमाल अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग, इरिगेशन, सोलर प्लाण्ट, ग्रीन हाउसेज तथा इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में होता है।

इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 42,800 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE तथा ROE क्रमश: 26.9% तथा 23.5% है।

दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 29.56% है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 29.25% तथा घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 13.75% है।

यह भी पढ़े : 80% का लिस्टिंग गेन पाने के लिए इस आईपीओ में लगाएं दांव! निवेशक जमकर कर रहे सबस्क्राइब, अप्लाई करने का आज तीसरा दिन

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment