Hindustan Zinc share news : इस शेयर में चल रही लगातार तेज़ी के बाद कई एक्सपर्ट्स ने इस पर अपनी राय रखी है तथा 12 में से 8 एक्सपर्ट्स ने इस पर बिकवाली की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस शेयर में करीब 64% तक की गिरावट हो सकती है।
Hindustan Zinc share news : वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के द्वारा समर्थित नॉन फेरस मेटल्स की माइनिंग का काम करने वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Limited) के शेयर में पिछले 1 से 1.5 महीने में काफी उछाल आया है। कंपनी के शेयर के भाव दोगुने से भी अधिक हो गए हैं तथा निवेशकों ने इससे जमकर मुनाफा कमाया है।
लेकिन शेयर में चल रही तेज़ी अब धीरे–धीरे कम होती हुई दिखाई दे रही है तथा बीते हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन शुक्रवार 24 मई को कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.23% की मामूली बढ़त के साथ 742.65 रुपए (Hindustan Zinc share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।
अब शेयर को लेकर बाजार के एक्सपर्ट्स में चिंता बढ़ गई है जिसके बाद कई एक्सपर्ट्स इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं तथा उनके अनुसार इस शेयर में मौजूदा लेवल से करीब 64% तक की गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
किस कारण एक्सपर्ट्स के बीच में चिंता बढ़ी?
एक्सपर्ट्स के बीच में इस शेयर को लेकर चिंता बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है इस कंपनी की फ्री फ्लोट। इस कंपनी की फ्री फ्लोट बेहद ही कम है। फ्री फ्लोट का मतलब यह होता है कि कंपनी की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास है। यह वे निवेशक होते हैं जो 2 लाख रुपए से कम का निवेश करते हैं।
कंपनी की मार्च 2024 तिमाही के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर कंपनी वेदांता की कुल 64.92% हिस्सेदारी है। बाकी बचे 35.08% हिस्सेदारी में 29.54% हिस्सेदारी भारत सरकार की है तथा 2.78% हिस्सेदारी एलआईसी की है। यह कंपनी की करीब 97.24% हिस्सेदारी को बताता है। इसके अलावा बचा हुआ मात्र 1.7% हिस्सेदारी ही रिटेल निवेशकों के पास है जो एक्सपर्ट्स में चिंता का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े : लिस्टिंग के बाद से लगातार मुनाफा दे रहा यह आईपीओ! पैसे को किया 10 गुना से भी अधिक, अब मुफ्त में शेयर देगी कंपनी
64% तक टूट सकता है शेयर का भाव!
कंपनी के शेयर में हुई लगातार तेज़ी के बाद कई एक्सपर्ट्स ने इस शेयर पर अपनी राय रखी है। इस शेयर पर अपनी राय रखने वाले 12 में से 8 एक्सपर्ट्स ने इस पर बिकवाली की राय रखी है तथा इसके लिए नीचे का टारगेट बताया है। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने तो इसके लिए 260 रुपए का टारगेट (Hindustan Zinc share price target) बताया है जो इस शेयर में मौजूदा भाव से करीब 64% की गिरावट की ओर इशारा करता है। यानी इन्वेस्टेक के मुताबिक आने वाले समय में यह शेयर करीब 64% तक टूट सकता है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।