Railway PSU stocks to buy : रेलवे सेक्टर में काम करने वाली इस मल्टीबैगर पीएसयू कंपनी को एक के बाद एक लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं जिस वजह से इसके शेयर में भी लगातार तेज़ी जारी है। अब कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है जिस वजह से शेयर में यही तेज़ी आगे भी जारी रह सकती है।
Railway PSU stocks to buy : रेलवे सेक्टर में काम करने वाली मल्टीबैगर पीएसयू कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में धुआंधार तेज़ी जारी है तथा यह शेयर मात्र दो हफ्तों में ही करीब 40% से भी अधिक उछल चुका है। वहीं, 2 सालों में कंपनी के शेयर ने करीब 1080% का रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयर में इस तरह की जबरदस्त तेज़ी इसे लगातार मिल रहे बड़े वर्क ऑर्डर की वजह से देखने को मिल रही है। यही वजह है कि निवेशक इस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं और इसमें लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। अब खबर यह आ रही है कि कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है जो इसे नागपुर मेट्रो की ओर से मिला है।
यही वजह है कि इस शेयर में आगे भी इसी तरह का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है और इसमें चल रही तेज़ी आगे भी जारी रह सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में–
₹187 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर!
कंपनी ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि उसे नागपुर मेट्रो के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर के रूप में चुना गया है जिसकी कुल वैल्यू 187 करोड़ रुपए है।
इस प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट वर्क फेज–2 के अंतर्गत पूरा किया जायेगा तथा कंपनी इसे 30 महीनों के अंदर पूरा करेगी और इसके तहत कंपनी 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन तैयार करेगी।
2 साल में दिया 1080% का रिटर्न!
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर एक मल्टीबैगर शेयर रहा है और इसने अपने निवेशकों को बेहद कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस शेयर ने पिछले 2 सालों में ही अपने निवेशकों को करीब 1080% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें करीब 220% का उछाल आया है।
पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 122% तक चढ़ चुका है तो इस साल में अभी तक यह शेयर करीब 100% से भी अधिक उछला है। कंपनी के शेयर पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 24 मई को एनएसई पर 370.50 रुपए (RVNL share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।