दमदार तिमाही नतीजों के बाद यह आईटी शेयर पहुंचा अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर! अब ब्रोकरेज भी दांव लगाने को बोल रहे, शानदार डिविडेंड भी मिलेगा

Stocks to buy : इस दमदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए अपने द्वारा दिए गए टारगेट को भी बढ़ा दिया है। कंपनी अपने निवेशकों को शानदार डिविडेंड भी देने वाली है।

HCL Tech dividend record date

Stocks to buy : शेयर बाजार में इन दिनों तिमाही नतीजों का दौर शुरू हो गया है तथा कंपनियां एक के बाद एक करके अपने अक्टूबर–दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजों को जारी कर रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

हाल ही में आईटी सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां टीसीएस और इंफोसिस ने अपने नतीजे को पेश किया जिसके बाद उनके शेयर एक दिन में काफी उछल गए।

इसी क्रम में देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies Limited) ने भी अपने दिसंबर 2023 के नतीजों को जारी कर दिया है।

यह नतीजे अनुमान से बेहतर रहे जिस वजह से इस कंपनी के शेयर में भी बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (12 जनवरी) को शेयर में करीब 3.7% की तेजी देखने को मिली तथा एनएसई पर यह स्टॉक ₹1541 के लेवल (HCL Tech share price today) पर बंद हुआ।

कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी कि राय को कायम रखते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके टारगेट को पहले से भी बढ़ा दिया है। आईए जानते हैं-

यह भी पढ़े : कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना है तो इस शेयर में पैसे लगाएं, 3 साल में ही दिया 10 गुना रिटर्न, अभी और कराएगा तगड़ा मुनाफा!

कैसे रहे तिमाही नतीजे? | HCL Tech Q3 FY2024 Results

दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा और कंपनी का रेवेन्यू ₹28,446 करोड़ रहा जो की रेवेन्यू में सालाना आधार पर 4.3% और तिमाही आधार पर 6% की बढ़ोतरी को दिखाता है। इसके अलावा कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट ₹10,448 करोड़ रहा, EBITDA ₹6,758 करोड़ रहा और EBIT ₹5,615 करोड़ रहा।

ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट! | HCL Tech share price target

इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है और अपने द्वारा दिए गए टारगेट (HCL Tech target price) को ₹1700 से बढ़ाकर ₹1780 रुपए कर दिया है।

यह भी पढ़े : कंपनी खरीदने की खबर से दौड़ पड़ा टाटा का यह क्वालिटी स्टॉक, 10 महीने में उछला 70%, ब्रोकरेज ने कहा अभी और भागेगा

कंपनी डिविडेंड भी देगी! | HCL Tech dividend News

इन सब के अलावा कंपनी ने अपने निवेशकों को 600% डिविडेंड देने का भी फैसला किया है। यानी हर शेयर पर निवेशकों को ₹12 का शानदार डिविडेंड मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने 20 जनवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट (HCL Tech dividend record date) के तौर पर तय किया है तथा यह डिविडेंड निवेशकों को 31 जनवरी तक मिल जाएगा।

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment