बाज़ार के इस बुल रन में इन 2 मिडकैप स्टॉक्स में बन रहा कमाई का मौका! जानें इनके नाम और टारगेट प्राइस

Stocks to buy : शेयर बाजार की इस तेज़ी में कई ऐसे मिडकैप शेयर भी हैं जिनमें तेज़ी देखी जा रही और उनमें निवेश का बढ़िया मौका भी बन रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट ने दो बढ़िया मिडकैप स्टॉक्स को खरीदारी के लिए सुझाया है और उनके लिए टारगेट भी बताया है।

Stocks to buy

Stocks to buy : शेयर बाजार में इस समय बुल रन चल रहा है और बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है। आज सोमवार (15 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE का Nifty 50 इंडेक्स करीब इतने के लेवल पर कारोबार का रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

दमदार तिमाही नतीजों तथा बिजनेस अपडेट के कारण लार्जकैप स्टॉक्स में तेज़ी है जिसके कारण Nifty 50 इंडेक्स ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड हो रहा है।

लार्जकैप स्टॉक्स के अलावा मिडकैप शेयरों में भी खासी तेज़ी चल रही है और मिडकैप शेयरों की इस तेज़ी में कई ऐसे मिडकैप शेयर हैं जिनमें अभी निवेश का बढ़िया मौका बन रहा है और अभी निवेश करके बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है।

इसको देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेशकों के लिए 2 ऐसे मिडकैप शेयर को चुना है जिनमें निवेश का बढ़िया मौका बन रहा है और अभी निवेश करके अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।

एक्सपर्ट ने इन दोनों शेयर के लिए टारगेट भी बताया है। आईए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स के नाम और इनके टारगेट प्राइस को–

यह भी पढ़े : राम मंदिर उद्घाटन की खबर से इन स्टॉक्स में चल रही जबरदस्त तेज़ी! कम समय में देंगे बढ़िया रिटर्न, 3 दिन में 66% तक उछले

Poonawalla Fincorp share price target

एक्सपर्ट ने पहले स्टॉक के तौर पर एनबीएफसी सेक्टर की मिडकैप कंपनी Poonawalla Fincorp Limited के शेयर को निवेशकों के लिए चुना है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 38,156 करोड़ रुपए है और इसका P/E रेश्यो इस समय 44.4 है।

एक्सपर्ट ने इसके लिए ₹675 का टारगेट (Poonawalla Fincorp target price) बताया है। शुक्रवार (12 जनवरी) को यह शेयर ₹496 के लेवल पर बंद हुआ था और इस बंद भाव के हिसाब से एक्सपर्ट के अनुसार इस शेयर में अभी और करीब 37% की तेज़़ी देखने को मिल सकती है। आज सोमवार (15 जनवरी) को अभी यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर कंपनी के शेयर करीब 496 रुपए (Poonawalla Fincorp share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

Elgi Equipments share price target

दूसरे स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट ने कैपिटल गुड्स सेक्टर में काम करने वाली मिडकैप कंपनी Elgi Equipments Limited के शेयर को चुना है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,932 करोड़ रुपए है और इस शेयर का P/E रेश्यो अभी 42,2 है। यह कंपनी एयर कंप्रेसर बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसके रेवेन्यू का 60% हिस्सा विदेशी बाजारों से आता है। इसके लिए एक्सपर्ट ने ₹650 का टारगेट (Elgi Equipments target price) बताया है।

कंपनी के शेयर शुक्रवार (12 जनवरी) को NSE पर ₹536 के लेवल पर बंद हुए थे तथा इस बंद भाव के हिसाब से यह शेयर निवेशकों को करीब 22% का मुनाफा कर सकता है। आज सोमवार (15 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर NSE पर 534 रुपए (Elgi Equipments share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : कम समय मे ₹1000 का लेवल छूएगा टाटा का यह क्वालिटी शेयर, अभी निवेश करने पर मिलेगा सीधा 18% का रिटर्न

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment