1 साल में 125% उछलने के बाद भी मुनाफा कराएगा यह मेटल स्टॉक! ब्रोकरेज को आ रहा पसंद, बढ़ाया इसका टारगेट

Stocks to buy : इस कंपनी ने हाल ही में अपने दिसंबर महीने के अपडेट को जारी किया है जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके टारगेट को बढ़ा दिया है।

Stocks to buy

Stocks to buy : शेयर बाजार में इन दोनों तिमाही नतीजे तथा बिजनेस अपडेट का समय चल रहा है। कंपनियां लगातार अपने तिमाही नतीजे को या अपने बिजनेस अपडेट्स को जारी कर रहीं हैं जिसके कारण उन कंपनियों के शेयर में काफी मोमेंटम बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी क्रम में मेटल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी श्याम मेटालिक्स (Shyam Metallics) ने दिसंबर महीने के लिए अपने बिजनेस अपडेट्स को जारी किया है।

इसके बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities कंपनी के शेयर पर बुलिश हो गए हैं तथा मजबूत बिजनेस अपडेट के कारण कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव होते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है और इसके टारगेट को पहले से बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर ने 1 साल में करीब 125% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े : बाज़ार के इस बुल रन में इन 2 मिडकैप स्टॉक्स में बन रहा कमाई का मौका! जानें इनके नाम और टारगेट प्राइस

क्या है टारगेट प्राइस? | Shyam Metallics share price target

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने दमदार बिजनेस अपडेट के बाद कंपनी के शेयर पर खरीदारी का सुझाव देते हुए इसके टारगेट (Shyam Metallics target price) को ₹690 रुपए से बढ़ाकर ₹780 रुपए कर दिया है।

12 जनवरी को कंपनी के शेयर NSE पर लगभग 2% की तेजी के साथ ₹683 के लेवल पर बंद हुए थे और इस बंद भाव के मुताबिक यह टारगेट करीब 15% अधिक है। आज सोमवार (15 जनवरी) को कंपनी के शेयर NSE पर 680.50 रुपए (Shyam Metallics share price today) के लेवल पर बंद हो गया हैं।

कैसा रहा बिजनेस अपडेट?

दिसंबर महीने के लिए जारी किए गए अपडेट्स के अनुसार कंपनी के रेबार सेल्स वॉल्यूम दिसंबर के महीने में सालाना आधार पर 18.8%  की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा स्पोंज आयरन सेल्स में भी इस महीने सालाना आधार पर तीन गुना का उछाल देखा गया है। इसके अलावा हाल ही में कंपनी के द्वारा एक प्लांट की कमीशनिंग हुई है जिससे आने वाले समय में कंपनी को फायदा पहुंचाने की उम्मीद है।

शेयर ने दिया है तगड़ा रिटर्न!

कंपनी के शेयर में पिछले 1 साल में काफी शानदार उछाल आया है। इस 1 साल की अवधि में इस शेयर ने करीब 127% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर करीब 48% ऊपर हैं और पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 33% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े : कम समय मे ₹1000 का लेवल छूएगा टाटा का यह क्वालिटी शेयर, अभी निवेश करने पर मिलेगा सीधा 18% का रिटर्न

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment