PSU Stocks to buy : इस कंपनी को पावर सेक्टर में लगातार कई ऑर्डर मिल रहे हैं जिससे इसके पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है और इसी के कारण ब्रोकरेज को इसका आउटलुक काफी दमदार दिख रहा है और इसके टारगेट को बताते हुए ब्रोकरेज ने इसके शेयर को खरीदारी के लिए सुझाया है।
PSU Stocks to buy : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों में गजब की तेज़ रैली देखने को मिली है और इस समय शेयर बाजार अपने लाइफ हाई लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज मंगलवार (16 जनवरी) को अभी यह आर्टिकल लिखते समय Nifty 50 इंडेक्स करीब 22,114 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
बाजार की इस तेजी में कई ऐसे शेयर हैं जिनमें भी जोरदार तेजी चल रही है और वे भी अपने नए लाइफ हाई या 52 विक हाई के लेवल को छू रहे हैं।
ऐसा ही एक शेयर है भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का जो पावर सेक्टर की एक महारत्न पीएसयू कंपनी है और इस वक्त अपने 52 वीक के नए हाई लेवल के पास कारोबार कर रहा है।
आज मंगलवार (16 जनवरी) को अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर NSE पर 203.15 रुपए (BHEL share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक होने के कारण आई और अगले कुछ समय तक कंपनी का आउटलुक काफी दमदार दिख रहा है।
इस दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज इस शेयर पर क्यों खरीदारी की राय दे रहे हैं तथा इसके लिए क्या है टारगेट प्राइस–
यह भी पढ़े : 1 साल में 125% उछलने के बाद भी मुनाफा कराएगा यह मेटल स्टॉक! ब्रोकरेज को आ रहा पसंद, बढ़ाया इसका टारगेट
इस वजह से ब्रोकरेज है बुलिश
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में एनएलसी लिमिटेड से 15,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है जिसमें कंपनी 64 महीने के अंदर EPC बेसिस पर 800MW की क्षमता वाली 3 सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट लगाएगी।
इसी के साथ वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का ऑर्डरबुक भी लगभग ₹54,000 करोड़ का है। इसके अलावे ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025–26 में कंपनी के पास ऐसा ही ऑर्डर्स का इनफ्लो बना रहेगा और साथ ही साथ पावर सेक्टर में 20 GW से ज्यादा के ऑर्डर्स पाइपलाइन में हैं। इन्हीं सभी कारणों से ब्रोकरेज कंपनी के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दे रहे हैं।
₹230 का तक जाएगा भाव | BHEL share price target
कंपनी के दमदार ऑर्डर बुक और आउटलुक को देखते हुए एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए इसके लिए ₹230 का टारगेट (BHEL target price) बताया है।
कंपनी के शेयर कल सोमवार (15 जनवरी) को NSE पर 2.44% की तेजी के साथ ₹201.15 के लेवल पर बंद हुए थे तथा इस बंद भाव के मुताबिक यह टारगेट करीब 14-15% ऊपर है। आज मंगलवार (16 जनवरी) को अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर NSE पर 203.15 रुपए (BHEL share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में करीब 116% का रिटर्न दिया है जिससे निवेशकों के पैसे इस 6 महीने की अवधि में ही डबल से ज्यादा हो गए हैं।
यह भी पढ़े : कम समय मे ₹1000 का लेवल छूएगा टाटा का यह क्वालिटी शेयर, अभी निवेश करने पर मिलेगा सीधा 18% का रिटर्न
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।