Stocks to buy for Long-term : इन दिनों कंपनियों की तिमाही नतीजों के कारण शेयर बाजार का माहौल काफी वोलेटाइल हो चुका है जिसकी वजह से अभी के समय में से शेयर बाजार से शॉर्ट टर्म में पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में लॉन्ग टर्म में निवेश करना ही बेहतर विकल्प होगा।
Stocks to buy for Long-term : शेयर बाजार से बिना किसी परेशानी के मुनाफा कमाने के लिए बड़े निवेशक हमेशा किसी भी कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की राय देते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करके आप शॉर्ट टर्म में होने वाले सभी उतार–चढ़ाव के असर से बच सकते हैं और लंबी अवधि में अपने निवेश पर शानदार रिटर्न पा सकते हैं।
इन दिनों कंपनियों की तिमाही नतीजों के कारण शेयर बाजार का माहौल काफी वोलेटाइल हो चुका है जिसकी वजह से अभी के समय में से शेयर बाजार से शॉर्ट टर्म में पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में लॉन्ग टर्म में निवेश करना ही बेहतर विकल्प होगा।
इसी को देखते हुए हम आपके लिए 3 ऐसे बेहतरीन स्टॉक्स को लेकर आए हैं जिन्हें अलग–अलग ब्रोकरेज फर्म ने लंबी अवधि के नज़रिए से निवेश के लिए सुझाया है। आइए जानते हैं–
यह भी पढ़े : 3 दिन में 30% टूटने के बावजूद भी ₹7000 का लेवल छुएगा पॉलिकैब का शेयर! आएगी 42% की भयंकर तेज़ी
Maruti Suzuki share price target
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki India के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी के लिए ‘Buy’ रेटिंग दी है तथा इसके लिए ₹12,257 का टारगेट (Maruti Suzuki target price) बताया है।
यह शेयर कल गुरुवार (11 जनवरी) को ₹10,011 के लेवल पर बंद हुआ था तथा इसे बंद भाव के मुताबिक इस शेयर में निवेश करके निवेशक 22% का रिटर्न कमा सकते हैं।
आज शुक्रवार (12 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 9964 रुपए (Maruti Suzuki share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
Kirloskar Oil Engine share price target
Kirloskar Oil Engine के शेयर को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी के लिए बताया है तथा इसके लिए ₹840 का टारगेट (Kirloskar Oil Engine target price) बताया है।
कल गुरुवार (11 जनवरी) को यह तैयार ₹700 के लेवल पर बंद हुआ था तथा इसे बंद भाव के मुताबिक इस शेयर में निवेश करके निवेशक 20% का रिटर्न कमा सकते हैं।
आज शुक्रवार (12 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 694.80 रुपए (Kirloskar Oil Engine share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
Affle India share price target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Affle India के शेयर को लंबी अवधि के लिए खरीदने के लिए कहा है तथा इसके लिए ₹1535 का टारगेट (Affle India target price) फिक्स किया है।
कल गुरुवार (11 जनवरी) को यह शेयर ₹1282 के लेवल पर बंद हुआ था तथा इस बंद भाव के मुताबिक इस शेयर में निवेश करके निवेशक 20% का रिटर्न कमा सकते हैं।
आज शुक्रवार (12 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 1309 रुपए (Affle India share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर उड़ेगा यह रेलवे पीएसयू स्टॉक! 1 साल में दिया 175% का रिटर्न, अभी खरीदने का सही मौका
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।