खुशखबरी आते ही IREDA के शेयरों में आई जबरदस्त तेज़ी! 6% तक उछले शेयर, नोट कर लें अगला टारगेट

IREDA share news : कंपनी के शेयर में आज दिन के शुरुआती कारोबार में गजब की तेज़ी दर्ज की गई तथा एनएसई पर यह शेयर करीब 6% तक उछल गए। अब एक्सपर्ट्स ने भी इस शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसके लिए अगला टारगेट बताया है।

IREDA share news

IREDA share news : रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) के शेयरों में आज सोमवार 27 मई को दिन के शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेज़ी दर्ज की गई तथा कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 6% से अधिक उछलकर अपने दिन के उच्चतम स्तर ₹196.80 के लेवल पर कारोबार करने लगे। अभी यह आर्टिकल लिखते समय इरेडा के शेयर एनएसई पर करीब 4% की बढ़त के साथ 192.70 रुपए (IREDA share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी के शेयर में यह तेज़ी कंपनी को एफटीएसई यानी फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप में शामिल कर लिए जाने के कारण आई है। आइए जानते हैं इसके बारे में– 

यह भी पढ़े : इस मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला एक और बड़ा ऑर्डर! शेयर में होगा जबरदस्त एक्शन, 2 साल में दिया 1080% का रिटर्न

क्या है एफटीएसई और इससे कंपनी को क्या है फायदा?

एफटीएसई यूनाइटेड किंगडम का एक प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स है और इसके दो इंडेक्स हैं। यह दो इंडेक्स ऑल वर्ल्ड इंडेक्स तथा ऑल कैप इंडिसेज हैं। खबर यह है कि इरेडा को इन दोनों ही इंडेक्स में शामिल कर लिया गया है और इस वजह से कंपनी में करीब 5.72 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश हो सकता है। यही वजह है कि इस खबर के आते ही निवेशक इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं और शेयर में आज कमाल की तेज़ी देखी जा रही है।

नोट कर लें अगला टारगेट!

इरेडा के शेयर की बात करें तो इसमें आगे भी तेज़ी जारी रहने की उम्मीद है तथा आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर का ₹170 के लेवल पर काफ़ी मजबूत सपोर्ट जोन है।

वहीं, चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग फर्म के एक्सपर्ट्स की मानें तो इरेडा के शेयर में अभी और तेज़ी दर्ज की जाने की उम्मीद है तथा शेयर आने वाले दिनों में 203 रुपए (IREDA share price target) के लेवल को भी छू सकता है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय इरेडा के शेयर एनएसई पर करीब 4% की बढ़त के साथ 192.70 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : 64% तक गिर सकता है इस शेयर का भाव! 12 में से 8 एक्सपर्ट्स ने दिया इसे बेचने की सलाह, कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं?

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment