73% से अधिक पहुंचा इस IPO का GMP, आखिरी दिन भी निवेशक जमकर लग रहे दांव, अभी तक कुल 240 गुना से भी अधिक हुआ सब्सक्राइब!

Kaushalya Logistics IPO : आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले तीनों दिन जमकर सब्सक्राइब किया गया था तथा आज आखिरी दिन भी इसे जमकर सब्सक्राइब किया जा रहा है जिसके कारण यह अभी तक कुल 240 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हो चुका है।

Kaushalya Logistics IPO GMP

Kaushalya Logistics IPO GMP : सीमेंट कंपनी को क्लियरिंग तथा फॉरवार्डिंग सर्विस देने वाली कंपनी कौशल्या लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 दिसंबर, 2023 को खुला था तथा आज 3 जनवरी, 2024 को इस आईपीओ में अप्लाई करने चौथा और आखिरी दिन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले तीनों दिन भी निवेशकों की ओर से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और तीनों दिन यह ओवरसब्सक्राइब हो गया था।

आज इस आईपीओ में अप्लाई करने के आखिरी दिन भी इसे निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है तथा अभी तक यह लगभग 240 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हो गया है।

आईपीओ को इतना बढ़िया सब्सक्रिप्शन मिलने के कारण इसका जीएमपी ग्रे मार्केट में इसके अपर प्राइस बैंड से करीब 73% अधिक प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। आइए जानते हैं–

अभी तक कुल 240 गुना से भी अधिक हुआ सब्सक्राइब! | Kaushalya Logistics IPO Subscription status

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर उत्साह बरकरार दिखाई दे रहा है जिस वजह से यह आईपीओ अभी तक कुल 243.11 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है जिसमें रिटेल तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने जमकर बोली लगाई है।

रिटेल निवेशकों का हिस्सा अभी तक कुल 288.27 गुना सबस्क्राइब हुआ है और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 443.93 गुना सबस्क्राइब हुआ है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 26.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

यह भी पढ़े : 2024 में फार्मा सेक्टर का यह क्वालिटी शेयर कराएगा तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज ने टारगेट को पहले से और बढ़ाया

जीएमपी पहुंचा 70% से अधिक! | Kaushalya Logistics IPO GMP today

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिलने के कारण इसका जीएमपी ग्रे मार्केट में आसमान छू रहा है। बात करें इसके जीएमपी (Kaushalya Logistics IPO GMP today price) की तो यह 55 रुपए पर ट्रेड हो रहा है जो कि इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 75 रुपए से करीब 73.33% ऊपर है।

इस जीएमपी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग 130 रुपए के भाव पर हो सकती है जिससे आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 73.33% का धमाकेदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

यह भी पढ़े : 54 रुपए के आईपीओ का जीएमपी पहुंचा 65 रुपए, मिलेगा 120% का लिस्टिंग गेन, अभी तक हुआ 650 गुना सब्सक्राइब, अप्लाई करने का आज आखिरी दिन

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment