PSU Stocks to buy : कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 1 नवंबर 2023 को शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार 55,300 करोड़ रुपए का है। अब नए साल में भी कंपनी को तीन नए बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं जिस वजह से इसके शेयर में तेज़ी की संभावना बनी हुई है।
PSU Stocks to buy : नया साल कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली सरकारी नवरतन कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के लिए अच्छा साबित होते हुए दिखाई दे रहा है। कंपनी को दो दिनों के भीतर ही तीन बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं। इस लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर के कारण कंपनी के शेयर में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है जिस वजह से कंपनी के शेयर तीन महीने में ही लगभग 50% तक उछल चुके हैं।
अब खबर यह आ रही है कि कंपनी को नए साल के पहले हफ्ते में ही दो दिन के भीतर तीन बड़े ऑर्डर मिले चुके हैं जिस वजह से आने वाले समय में भी कंपनी के शेयर में तेजी बने रहने की संभावना है। आइए जानते हैं इस बारे में
दो दिन में मिला तीन बड़े ऑर्डर | NBCC share price target
बीएसई की ऑफिसियल वेब्साइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी को 2024 के पहले हफ्ते में ही दो दिन के अंदर तीन नए बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं जिसमें से पहला ऑर्डर लोकपाल ऑफ इंडिया की तरफ से 25.38 करोड़ रुपए का मिला है। अन्य दो ऑर्डर 4 जनवरी को मिला है जिसमें से एक ऑर्डर 98 करोड़ रुपए का है और दूसरा ऑर्डर 3.13 करोड़ रुपये का है।
यानी कुल मिलाकर नए साल में अभी तक कंपनी को 126.51 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है। इसके अलावा कंपनी का ऑर्डरबुक भी काफी दमदार है। बात करें इसके ऑर्डर बुक की तो 1 नवंबर 2023 को शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक लगभग 55,300 करोड़ रुपए का है।
यह भी पढ़े : सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस वजह से शेयर में लगा अपर सर्किट, अभी और दिखेगा एक्शन
शेयर ने कराया है दमदार फायदा
एनबीसीसी कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली एक नवरतन पीएसयू कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,588 करोड़ रुपए है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसका शेयर एनएसई पर 86.60 रुपये (NBCC share price today) के लेवल पर बंद हुआ है।
कंपनी के शेयर ने कम समय में ही अपने निवेशकों का दमदार फायदा कराया है। 1 साल में कंपनी के शेयर ने 118% का रिटर्न दिया है। तो वहीं, 3 महीने में कंपनी के शेयर 50% ऊपर हैं। 1 महीने में कंपनी के शेयर में 12.3% का उछाल आया है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइस ₹90 है तथा 52 वीक लो प्राइस ₹31 है।
यह भी पढ़े : कम समय में धुआंधार पैसे बनाएंगे यह 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स! नोट कर लें इनके टारगेट तथा स्टॉपलॉस
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।