PSU Stocks to buy : तिमाही नतीजे के बाद पीएसयू कंपनी REC Limited के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA बुलिश हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है और इसके टारगेट को बताया है। आपको बता दें 1 साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को 3 गुना से भी ज्यादा कर दिया है।
PSU Stocks to buy : शेयर बाजार में इन दिनों काफी वोलेटिलिटी देखने को मिल रही है और अभी मार्केट का ट्रेंड भी साफ नहीं दिख रहा है। इस उठा–पटक भरे बाजार में खबरों और तिमाही नतीजों के दम पर कई शेयर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।
ऐसी ही एक पीएसयू कंपनी है REC Limited जिसके शेयर में कल 24 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली तथा कंपनी के शेयर दिन के कारोबारी सत्र में NSE पर 8% से भी अधिक उछल गए तथा दिन के अंत में 7.53% की तेजी के साथ ₹467 के लेवल पर बंद हुए।
कंपनी के शेयर में यह तेजी दमदार तिमाही नतीजों के कारण देखने को मिल रही है। अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA भी कंपनी के तिमाही नतीजों को देखते हुए इसके शेयर पर बुलिश हो गए हैं और इसमें खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए टारगेट बताया है।
दिसंबर 2023 में कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?
31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया है तथा इसके नेट प्रॉफिट में 13.5% का उछाल आया है और यह ₹3,308.42 करोड़ रहा। इसके साथ ही कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2,915.33 करोड़ रहा और रेवेन्यू भी ₹12,071.54 करोड़ रहा।
कंपनी के तमाही नतीजों पर ब्रोकरेज ने अपनी राय रखते हुए वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बढ़िया रहा और मुनाफे में सालाना आधार पर 14% की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही ब्याज से भी कंपनी की आमदनी में अच्छी ग्रोथ हुई है और लोन ग्रोथ में भी सालाना आधार पर 21% का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़े : इस पीएसयू कंपनी के शेयर में किया है निवेश तो हो जाएं सावधान! शेयर में आ सकती है 20% से अधिक की गिरावट
₹510 तक जाएगा भाव | REC Limited share price target
इन सभी कारणों से ब्रोकरेज फर्म CLSA ने REC Limited के शेयर पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए ₹510 का टारगेट (REC Limited target price) बताया है।
आपको बता दें कंपनी के शेयर कल 24 जनवरी को NSE पर 7.53% की तेजी के साथ ₹467 के लेवल पर बंद हुए हैं और इस बंद भाव के हिसाब से कंपनी के शेयर में ब्रोकरेज के अनुसार 9-10% की तेजी देखी जा सकती है। आज 25 जनवरी को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर NSE पर करीब 467.10 रुपये (REC Limited share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
शेयर ने दिया है तगड़ा रिटर्न!
कंपनी के शेयर में पिछले 1–2 साल में काफी तेजी देखने को मिली है और इसने 1 साल में अपने निवेशकों को करीब 280% से भी अधिक का रिटर्न देते हुए 1 साल में उनके पैसे को 3 गुना से भी अधिक कर दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर में करीब 170% से भी अधिक की तेज़ी देखने को मिली है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।