Railway stocks to buy : रेलवे स्टॉक्स में इन दिनों काफ़ी तेज़ मोमेंटम देखी जा रही है और यह लगातार अपने नए हाई को छू रहे हैं। इसी को देखते हुए एक्सपर्ट ने इस रेलवे स्टॉक को शॉर्ट टर्म निवेश के लिहाज से निवेशकों के लिए चुना है और इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस बताया है।
Railway stocks to buy : रेलवे सेक्टर में सरकार की ओर से बढ़ते निवेश के कारण इस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों को एक के बाद एक करके ऑर्डर मिल रहे हैं। इसी वजह से इन कंपनियों के शेयर में भी काफी तेज मोमेंटम बना हुआ है और यह लगातार नया हाई बना रहे हैं।
इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी है टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Texmaco Rail & Engineering Limited) का जो रेलवे सेक्टर में काम करती है और रेलवे वैगन्स को बनाने का काम करती है।
इस कंपनी को भी सरकार के द्वारा रेलवे सेक्टर पर ध्यान देने के कारण फायदा हो रहा है और इसे भी लगातार रेलवे के ऑर्डर्स मिल रहे हैं।
यही वजह है कि इस कंपनी के शेयर में भी लगातार मोमेंटम बना हुआ है और इसने भी अपने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 1 साल में ही 3 गुना से भी ज्यादा कर दिया है।
इसी वजह से सेठी फिनमार्ट के एक्सपर्ट विकास सेठी ने इसे निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म में बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए चुना है और उनके मुताबिक यह शेयर शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई करा सकता है। आइए जानते हैं इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस बताया है।
यह भी पढ़े : इस रेलवे कंपनी को मिला एक और बड़ा ऑर्डर! शेयर में आई जबरदस्त तेज़ी, 1 साल में दे चुका है 180% का धाकड़ रिटर्न
₹200 तक जा सकता है शेयर का भाव | Texmaco Rail share price target
एक्सपर्ट विकास सेठी ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ₹200 का शॉर्ट टर्म टारगेट (Texmaco Rail target price) बताया है तथा ₹177 का स्टॉपलॉस बताया है।
कंपनी के शेयर कल बुधवार (17 जनवरी) को NSE पर ₹186.55 के लेवल पर बंद हुए थे और इस बंद भाव के मुताबिक यह शेयर निवेशकों को कम समय में करीब 7.20% का रिटर्न दे सकता है।
यह शेयर आज गुरुवार (18 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 186.75 रुपए (Texmaco Rail share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी के बारे में
यह कंपनी रेलवे सेक्टर में काम करती है और रेलवे वैगंस, सिग्नल्स और ट्रैक समेत कई तरह के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट तथा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम करती है।
कंपनी के पास अभी ₹8000 करोड़ की वैल्यू के करीब 17000 वैगन्स के ऑर्डर पेंडिंग है। इसके अलावा कंपनी को रेलवे के तरफ से और नए वैगन्स बनाने का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹7153 करोड़ है और इसका ROCE तथा ROE क्रमश: 6.63% और 1.47% है।
इस कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने अपनी हिस्सेदारी को काफी एग्रेसिव तरीके से बढ़ाया है तथा नवंबर 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2023 में FIIs तथा DIIs की कुल हिस्सेदारी क्रमशः 10.89% तथा 10.90% थी जो सितंबर 2023 में क्रमशः 2.30% तथा 6.14% थी।
कंपनी के शेयर ने पिछले 3 साल में करीब 500% रिटर्न का दिया है। वहीं, पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 220% का रिटर्न दिया है तथा पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर करीब 36% ऊपर हैं।
यह भी पढ़े : लंबी छलांग लगाएगा यह बैंक स्टॉक! मजबूत तिमाही नतीजों के बाद बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा, दिया बड़ा टारगेट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।