लंबी छलांग लगाएगा यह बैंक स्टॉक! मजबूत तिमाही नतीजों के बाद बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा, दिया बड़ा टारगेट

Stocks to buy : निजी क्षेत्र की इस बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में काफी बढ़िया परफॉर्म किया है जिसके बाद कई ब्रोकरेज फर्म इसके शेयर में निवेश की राय दे रहे हैं और इसके टारगेट को भी बढ़ाया है।

Bank stocks to buy

Stocks to buy : निजी क्षेत्र की बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर आने वाले समय में लंबी छलांग लगा सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी (अक्टूबर–दिसंबर) 2023 तिमाही के नतीजों को जारी किया है जिसके बाद कई ब्रोकरेज फर्म इसके शेयर पर पॉजिटिव हैं तथा इसके लिए टारगेट को बढ़ाते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बात करें इसके तिमाही नतीजों के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 25% बढ़कर ₹1,007 करोड़ हो गया जो कि पिछले साल कि इसी तिमाही में ₹804 करोड़ था।

इस तिमाही में कंपनी के कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई है जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही के ₹4,967 करोड़ से बढ़कर ₹6,593 करोड़ हो गयी। बैंक के ग्रास एनपीए में भी इस तिमाही में कमी हुई है और यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2.43% से घटकर 2.29% हो गयी। नेट एनपीए में भी इस तिमाही में गिरावट आई है और यह इस तिमाही में 0.64% रहा जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 0.73% था।

इस नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं तथा इसके टारगेट को बढ़ाते हुए इस शेयर को निवेश के नजरिए से सुझाया है।

यह भी पढ़े : तिमाही बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज को पसंद आ रहा इस फाइनेंस कंपनी का शेयर, कराएगा शानदार कमाई, कहा – अभी खरीदो

ब्रोकरेज ने कितना टारगेट बताया? | Federal Bank share price target

तीसरी तिमाही के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने फेडरल बैंक के शेयर के लिए ₹185 का टारगेट (Federal Bank target price) बताते हुए इसमें निवेश की सलाह दी है।

कंपनी के शेयर कल बुधवार (17 जनवरी) को एनएसई पर ₹145.90 के लेवल पर बंद हुए थे तथा इस बंद भाव के मुताबिक ब्रोकरेज को कंपनी के शेयर में आने वाले समय में करीब 26.79% की शानदार तेज़ी की उम्मीद है।

इसके अलावा अन्य ब्रोकरेज फर्म भी इस तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा इस पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए टारगेट को बताया है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयर पर ₹175 के टारगेट के साथ, ICICI Securities ने भी ₹175 के टारगेट के साथ तथा जेपी मॉर्गन ने बैंक के शेयर पर अपनी ‘ओवरवेट’ की राय को बनाए रखते हुए इसके टारगेट को ₹170 से बढ़ाकर ₹175 करते हुए इसमें खरीदारी की राय दी है।

कंपनी के शेयर आज गुरुवार (18 जनवरी) को अभी यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 144.50 रुपए (Federal Bank share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर दौड़ेगा यह सरकारी शेयर! 6 महीने में कर चुका है पैसे को डबल से भी ज्यादा,  ब्रोकरेज ने कहा अभी और आएगी तेजी

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment