Stocks to buy : माइनिंग सेक्टर में काम करने वाली इस दिग्गज कंपनी ने दिसंबर 2023 तिमाही में ब्रोकरेज के अनुमान से भी बेहतर परफॉर्म किया है जिस वजह से ब्रोकरेज इसके शेयर पर बुलिश हैं और इसमें खरीदारी की राय देते हुए शेयर के लिए लगभग 40% से भी अधिक का टारगेट बताया है।
Stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म नुवामा माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर पर बेहद बुलिश हैं।
कंपनी ने हाल ही में अपने अक्टूबर–दिसंबर 2023 के तिमाही नतीजों को जारी किया है जिसमें कंपनी का प्रदर्शन ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर रहा।
यही वजह है कि ब्रोकरेज तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर पर बुलिश हो गए हैं तथा इसमें निवेश की राय देते हुए शेयर के लिए लगभग 40% से भी अधिक का टारगेट बताया है।
40% से भी अधिक का होगा मुनाफा! | Vedanta share price target
दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी के अनुमान से भी बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसके शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके लिए ₹371 का बड़ा टारगेट (Vedanta target price) बताया है।
कंपनी के शेयर 25 जनवरी को NSE पर ₹263.60 के लेवल (Vedanta share price today) पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के शेयर में करीब 40.74% की तेज़ी आ सकती है। यानी निवेशकों के पास इस शेयर में निवेश करके लगभग 40% से भी अधिक का मुनाफा कमाने का बेहतर मौका है।
कैसा रहा तिमाही नतीजा?
वित्त वर्ष 2023–24 की तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 8% तथा तिमाही आधार पर 112% की बढ़ोतरी हुई और यह इस तिमाही में ₹2,868 करोड़ रहा।
साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी तिमाही आधार पर 4% उछलकर ₹34,968 करोड़ रहा। एबिटडा मार्जिन में भी तिमाही आधार पर उछाल आया है तथा यह पिछली तिमाही के 25% से बढ़कर 29% हो गया।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।