PSU Stocks to buy : पीएसयू स्टॉक्स में इन दिनों काफी तेजी चल रही है तथा इस तेज़ी में 3 ऐसे पीएसयू स्टॉक्स हैं जो कम समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं जिस वजह से ब्रोकरेज को भी यह शेयर काफी पसंद आ रहे हैं। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स के लिए टारगेट को भी बताया है।
PSU Stocks to buy : शेयर बाजार में इन दिनों तेज़ी का समय चल रहा है तथा कई स्टॉक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल को पार करके अपना नया हाई बना रहे हैं। इन स्टॉक्स में कई पीएसयू स्टॉक्स (PSU Stocks) भी शामिल हैं जो अपने कई साल पुराने ऑल टाइम हाई लेवल को छू रहे हैं।
इन पीएसयू स्टॉक्स में 3 ऐसे पीएसयू स्टॉक्स हैं जिनमें अभी निवेश का अच्छा मौका बन रहा है और ब्रोकरेज के मुताबिक इन स्टॉक्स में कम समय में ही अच्छी तेज़ी देखने को मिल सकती है यानी शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं जिस वजह से यह स्टॉक्स ब्रोकरेज को भी पसंद आ रहे हैं और वे भी इन स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं।
इन स्टॉक्स में Gail India Limited, NMDC Limited तथा Coal India Limited शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज के द्वारा बताए गए टारगेट प्राइस को–
Gail India share price target
महारत्न पीएसयू कंपनी Gail India Limited के शेयर को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी के लिए रेकमेंड किया है तथा इसके लिए अपने द्वारा दिए गए ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट बढ़ाया है और ₹195 का नया टारगेट (Gail India target price) बताया है।
एनएसई पर यह स्टॉक शुक्रवार (5 जनवरी) को ₹163.65 के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव के हिसाब से यह शेयर निवेशकों को 20% का मुनाफा दे सकता है। आज सोमवार (8 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर यह शेयर 161.40 रुपए (Gail India share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
NMDC share price target
नवरत्न कंपनी NMDC Limited के शेयर को ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी के लिए सुझाया है और इस पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके लिए ₹245 का टारगेट (NMDC target price) बताया है।
शुक्रवार (5 जनवरी) को एनएसई पर यह शेयर ₹222.70 के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करके निवेशक करीब 10% का रिटर्न कमा सकते हैं। आज सोमवार (8 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर कंपनी के शेयर 218 रुपए (NMDC share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस वजह से शेयर में लगा अपर सर्किट, अभी और दिखेगा एक्शन
Coal India share price target
Coal India Limited के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं तथा इन्होंने इस शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसे खरीदारी के लिए बताया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹430 का नया टारगेट (Coal India target price) बताया है।
एनएसई पर यह स्टॉक शुक्रवार (5 जनवरी) को ₹384.24 के लेवल पर बंद हुआ था तथा इस बंद भाव के हिसाब से यह शेयर निवेशकों को करीब इतने 13% का रिटर्न दे सकता है। आज सोमवार (8 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर कंपनी के शेयर 381.20 रुपए (Coal India share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : इस सरकारी कंपनी को दो दिनों में मिला तीन बड़े ऑर्डर, अब शेयर में आएगी जबरदस्त तेजी!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।