Stocks to buy : शेयर बाजार में तेजी का माहौल चल रहा है। इस तेज़ी में मिडकैप शेयरों में भी काफी उछाल देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों की इस तेज़ी में कई मिडकैप शेयर हैं जिनमें कमाई का अच्छा मौका बन रहा है। मिडकैप शेयरों की इस तेज़ी को देखते हुए एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप शेयर को निवेशकों के लिए चुना है।
Stocks to buy : शेयर बाजार में इन दिनों तेजी देखने का माहौल चल रहा है और इस समय शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई के आस–पास कारोबार कर रहा है। सिर्फ दिसंबर 2023 के महीने में एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 में करीब 8% का उछाल आया था।
वहीं, इस अवधि में बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स करीब फीसदी ऊपर था। 2024 के पहले हफ्ते में Nifty 50 इंडेक्स में करीब 0.09% की मामूली गिरावट देखी गई है तथा हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 5 जनवरी को यह इंडेक्स 21,710.80 के लेवल पर बंद हुआ था।
आज सोमवार (8 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय Nifty 50 इंडेक्स इतने के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस तेज़ी के बाजार में केवल Nifty 50 इंडेक्स ही नहीं बल्कि अन्य इंडेक्स में भी तेज़ी बनी हुई है जैसे कि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और यह तेज़ी अभी भी बरकरार है तथा इस समय यह इंडेक्स भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में यह तेज़ी मिडकैप स्टॉक्स में हो रही तेजी के कारण देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में चल रही तेज़ी में कई ऐसे में मिडकैप स्टॉक्स हैं जिनमें एक्सपर्ट के अनुसार कमाई का शानदार मौका बन रहा है।
ऐसे में मार्केट एक्स्पर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को चुना है जिनमें निवेश करके निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और एक्सपर्ट ने इन शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इनके टारगेट को बताया है। आइए जानते हैं
CESC share price target
एक्सपर्ट अंबरीश ने कम समय में तगड़ी कमाई करने के लिए CESC Limited के शेयर को चुना है और इसे खरीदारी के लिए रेकमेंड करते हुए इसके लिए ₹155 का शॉर्ट टर्म टारगेट (CESC target price) बताया है।
कंपनी के शेयर शुक्रवार (5 जनवरी) को एनएसई पर ₹138.60 के लेवल पर बंद हुए थे तथा इस बंद भाव के हिसाब से निवेशकों को इसमें निवेश करके करीब 12% का मुनाफा मिल सकता है। आज सोमवार (8 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय यह शेयर एनएसई पर 137.30 रुपये (CESC share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़े : कम समय में लंबी छलांग लगाएंगे यह 3 PSU Stocks! ब्रोकरेज को भी आ रहे पसंद
AIA Engineering share price target
मिड टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट को कास्टिंग तथा फॉर्जिंग उद्योग में काम करने वाली कंपनी AIA Engineering का शेयर पसंद आ रहा है। इस शेयर पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने ₹4,375 का टारगेट (AIA Engineering target price) बताया है।
शुक्रवार (5 जनवरी) को यह शेयर एनएसई पर ₹3,624.35 के लेवल पर बंद हुआ था तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करके निवेशकों के पास करीब 20% का मुनाफा कमाने का मौका है। आज सोमवार (8 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय यह शेयर एनएसई पर 3601 रुपये (AIA Engineering share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Neogen Chemicals share price target
केमिकल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Neogen Chemicals Limited के शेयर को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए सेलेक्ट किया है। यह कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने का काम करती है। इस शेयर पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने ₹1980 का लॉन्ग टर्म टारगेट (Neogen Chemicals target price) बताया है।
शुक्रवार (5 जनवरी) को यह शेयर एनएसई पर ₹1467.05 के लेवल पर बंद हुआ था तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करके निवेशक 35% का रिटर्न कमा सकते हैं। आज सोमवार (8 जनवरी) को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर यह शेयर 1480.05 रुपए (Neogen Chemicals share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़े : इस सरकारी कंपनी को दो दिनों में मिला तीन बड़े ऑर्डर, अब शेयर में आएगी जबरदस्त तेजी!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।