इस हफ्ते 7 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं जिसका मतलब आईपीओ में निवेश करके तगड़ा लिस्टिंग गेन कमाने वाले निवेशकों के लिए एक बढ़िया मौका है।
Upcoming IPOs : आईपीओ निवेशकों के लिए यह हफ्ता भी काफी शानदार रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते भी 7 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं। यानी आईपीओ में अप्लाई करके लिस्टिंग गेन कमाने वाले निवेशकों के लिए इस हफ्ते भी तगड़ी कमाई करने का काफी शानदार मौका रहने वाला है।
इन कंपनियों में प्रेस्टोनिक इंजीनियरिंग लिमिटेड, एस जे लॉजिस्टिक्स इंडिया लिमिटेड, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इनॉक्स इंडिया लिमिटेड, श्री ओ एस एफ एम ई मोबिलिटी लिमिटेड और सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में
Presstonic Engineering Limited IPO
इस कंपनी का आईपीओ आज 11 दिसंबर को निवेशकों के लिए खुल चुका है और निवेशक इस आईपीओ में 13 दिसंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹72 प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया है तथा निवेशकों को एक लॉट में 1600 शेयर मिलेंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 32,36,800 नए शेयर को जारी करके करीब 23 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का करीब 47.45% हिस्सा आरक्षित रहेगा और वे इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें ₹1,15,200 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 18 दिसंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
SJ Logistics (India) Limited IPO
इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल 12 दिसंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस आईपीओ में 14 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹121 से ₹125 का प्राइस बैंड तय किया है तथा इस आईपीओ में निवेशकों को 1 लॉट में 1000 शेयर मिलेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 38,40,000 नए शेयर को जारी करके करीब 48 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का करीब 35% हिस्सा आरक्षित रखा गया है और वे इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें ₹1,25,000 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 19 दिसंबर को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर होगी।
यह भी पढ़े : इस आईपीओ में पैसे होंगे डबल से भी ज्यादा, दूसरे दिन भी मचा रहा धमाल, निवेशक जम कर लगा रहे दांव
India Shelter Finance Corporation Limited IPO
इस कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 13 दिसंबर को खुलने वाला है तथा 15 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹469–₹493 प्रति शेयर तय किया है और निवेशकों को 1 लॉट में 30 शेयर मिलेंगे। इस आईपीओ में कंपनी करीब 2,43,40,771 शेयर को जारी करके करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का करीब 35% हिस्सा आरक्षित रखा गया है तथा वे इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए ₹14,790 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 20 दिसंबर को बीएसई तथा एनएसई पर होगी।
Doms Industries Limited IPO
इस कंपनी का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को ही खुलेगा और निवेशक 15 दिसंबर तक इस आईपीओ में अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹750 से ₹790 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है तथा निवेशकों को इस आईपीओ के 1 लॉट में 18 शेयर मिलने वाले हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,51,89,873 शेयर को जारी करके करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का 10% हिस्सा आरक्षित रखा गया है और वे इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए ₹14,220 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 20 दिसंबर को एनएसई तथा बीएसई पर होगी।
यह भी पढ़े : अब मात्र इतने कम पैसे में भी आप कर सकेंगे म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश, SEBI लाने वाली है ऐसी धमाकेदार योजना
Inox India Limited IPO
इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खुला रहेगा तथा कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹627 से ₹660 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों को इस आईपीओ के 1 लॉट में 22 शेयर मिलने वाले हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2,21,10,955 शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करके 1459.32 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ में 35% हिस्सा आरक्षित रखा गया है और वे इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए ₹14,520 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 21 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर होगी।
Shree OSFM E–Mobility Limited IPO
इस कंपनी का आईपीओ भी 14 दिसंबर को ही खुलने वाला है और निवेशक इस आईपीओ में 18 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹65 प्रति शेयर तय किया है तथा 1 लॉट में निवेशकों को 2000 शेयर मिलेंगे।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का करीब 50% हिस्सा आरक्षित रखा गया है और वे इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें ₹1,30,000 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹65 प्रति शेयर का प्राइस तय किया है और निवेशकों को इस आईपीओ के एक लॉट में 2000 शेयर मिलेंगे। यह आईपीओ 21 दिसंबर को एनएसीई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी।
Siyaram Recycling Industries Limited IPO
यह आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खुला रहेगा और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 49,92,000 नए शेयर को जारी करके 22.96 करोड़ रुपए जुटाने वाली है तथा इसके लिए कंपनी ने ₹43–₹46 प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस आईपीओ में निवेशकों को 1 लॉट में 3000 शेयर मिलेंगे।
इस आईपीओ का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है और वे इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें ₹1,38,000 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर 21 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़े : अब कम सैलरी वाले भी बन सकेंगे करोड़पति! बस इस तरह से करना होगा म्यूचुअल फंड में निवेश।