Konstelec Engineers IPO GMP : आज 19 जनवरी को इस आईपीओ में बोली लगाने का पहला दिन है और निवेशक इस आईपीओ पर टूट पड़े हैं और इसे पहले दिन ही ओवर सब्सक्राइब कर लिया है जिस वजह से ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 70% से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
Konstelec Engineers IPO GMP : इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट तथा कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी कोंसटेलेक इंजीनियर्स लिमिटेड (Konstelec Engineers Limited IPO) का आईपीओ आज 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और इस आईपीओ में निवेशक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं तथा इसमें जमकर बोली लगा रहे हैं।
आईपीओ को निवेशकों की ओर से इतनी शानदार रिस्पॉन्स मिलने के कारण यह आईपीओ आज बोली लगाने के पहले दिन ही ओवर सब्सक्राइब हो गया है। आईपीओ को पहले ही दिन ओवर सब्सक्रिप्शन मिलने के कारण इसका जीएमपी भी ग्रे मार्केट में काफी भारी उछाल के साथ करीब 71% से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
आपको बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए 41 लाख नए शेयर को जारी करके करीब ₹28.70 करोड़ जुटाने वाली है और इसके लिए ₹66 से ₹70 का प्राइस बैंड तय किया है।
आईपीओ को मिल रहा जोरदार सब्सक्रिप्शन
आज 19 जनवरी को इस आईपीओ में बोली लगाने का पहला दिन है और इससे निवेशकों की ओर से काफी जोरदार सब्सक्रिप्शन मिल रहा है जिस वजह से यह आईपीओ पहले दिन ही ओवर सब्सक्राइब हो गया है।
यह आईपीओ अभी तक कुल 8.27 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है जिसमें से रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 12.77 गुना सब्सक्राइब किया गया है तथा नान इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 4.14 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में इस आईपीओ को अभी तक कुल 3.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
जीएमपी पहुंचा 70% के पार | Konstelec Engineers IPO GMP today
इस आईपीओ में निवेशकों ने काफी जमकर बोली लगाई है तथा पहले दिन ही इसे ओवर सब्सक्राइब कर लिया है जिस वजह से इस आईपीओ का जीएमपी पहले दिन ही काफी भारी उछाल के साथ ग्रे मार्केट में ट्रेड हो रहा है।
इस आईपीओ का जीएमपी (Konstelec Engineers IPO GMP today price) ग्रे मार्केट में अभी ₹50 चल रहा है जोकि इसके अपर प्राइस बैंड ₹70 से करीब 71.43% ऊपर है। यानी यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 71.43% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है और इसकी लिस्टिंग ₹120 पर हो सकती है जिससे लिस्टिंग वाले दिन आईपीओ निवेशकों को 70% से अधिक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
यह भी पढ़े : लंबी छलांग लगाएगा यह बैंक स्टॉक! मजबूत तिमाही नतीजों के बाद बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा, दिया बड़ा टारगेट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।