Railway Stocks to buy : RVNL के शेयर आज NSE पर दिन के कारोबारी सत्र में करीब 18% उछल गए और अपने ऑल टाइम हाई लेवल ₹288 पर कारोबार करने लगे। पिछले 7 कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर ₹200 से बढ़कर ₹288 पर पहुंच गए हैं।
Railway stocks to buy : शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की भारी बिकवाली के बाद आज शुक्रवार (19 जनवरी) को बाजार में रिकवरी होते हुए दिखाई दे रहा है और यह आर्टिकल लिखते समय NSE का Nifty 50 इंडेक्स करीब 141 अंकों की बढ़त के साथ करीब 21,603 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
आज शेयर बाजार की इस तेजी में रेलवे पीएसयू स्टॉक्स में काफी भयंकर तेजी देखने को मिल रही है और इस सेक्टर में काम करने वाली सभी पीएसयू कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेज़ी बनी हुई है।
इन सभी कंपनियों में से सबसे ज्यादा तेज़ी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयर में देखी जा रही है और अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर करीब 18% की जोरदार तेजी के साथ ₹288 के लेवल (Rail Vikas share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
इससे पहले भी पिछले कुछ दिनों में कंपनी के शेयर में काफी भारी उछाल देखने को मिली है और यह शेयर सिर्फ 7 दिनों के कारोबारी सत्र में ₹200 से बढ़ कर ₹288 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया है। आइए जानते हैं RVNL के शेयर में आई इस तेजी के पीछे की वजह को।
यह भी पढ़े : रेलवे स्टॉक्स की तेजी में कम समय में कमाई कराएगा यह रेलवे स्टॉक! 1 साल में पैसे को कर चुका है 3 गुना से भी ज्यादा
शेयर में तेजी की यह है बड़ी वजह
कंपनी के शेयर में इस तरह की तेजी वित्त वर्ष 2024–25 के लिए आने वाले बजट के कारण आ रही है जिसमें निवेशकों को यह उम्मीद है कि सरकार पिछले साल के बजट की ही भांति इस साल भी रेलवे सेक्टर के विकास पर खर्च कर सकती है।
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023–24 के बजट में सरकार ने वित्त वर्ष 2013-14 के बजट के मुकाबले करीब 9–10 गुना बजट रेलवे सेक्टर के लिए आवंटित किया था। यही वजह है कि साल 2023 में रेलवे सेक्टर में काम कर रही लगभग सभी कंपनियों के शेयर में काफ़ी उछाल आया था और अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया था। इसी कारण से RVNL के शेयर में भी पिछले साल काफी तेजी देखने को मिली थी और यह तेज़ी अभी भी बरकरार है।
इसके अलावा RVNL ने जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक जॉइंट वेंचर को साइन किया है जिसमे कंपनी भारत तथा भारत के बाहर सोलर पावर प्रोजेक्ट पर ध्यान देगी जिसमें RVNL के पास क्लीन ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट का 49% हिस्सा होगा और बाकी 51% हिस्सा जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के पास रहेगा।
इसी के साथ 30 सितंबर, 2023 तक कंपनी के पास रेलवे, मेट्रो तथा अन्य ओवरसीज प्रोजेक्ट्स को मिलाकर करीब ₹70,000 करोड़ का एक स्ट्रांग ऑर्डर बुक है। इन सभी कारणों से RVNL के शेयर में पिछले कुछ दिनों से भयंकर तेजी देखी जा रही है और आज शुक्रवार (19 जनवरी) को भी शेयर NSE पर करीब 18% उछाल गए और अपने ₹288 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया।
यह भी पढ़े : लंबी छलांग लगाएगा यह बैंक स्टॉक! मजबूत तिमाही नतीजों के बाद बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा, दिया बड़ा टारगेट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।